webstory-bsiti-org.stories.center G-H0ZX4WNXWM
top of page
Trades & Courses
Electrician

अवधि: दो वर्ष 

प्रावेशिक योग्यता: 10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ; 10+2 शिक्षण प्रणाली के अंतर्गत)

 

पाठ्यक्रम परिचय :

यह कोर्स उन छात्रों को ध्यान में रख कर डिजाईन की गई है जो  कुशल एवं योग्य टेकनीशियन बनना चाहते हैं.

  • कोर्स करने के उपरांत प्रशिक्षु (ट्रेनी) – इन कार्यों में कुशल होंगे :

  • इलेक्ट्रीशियन AC, DC, मशिनरी, लाइटनिंग सर्किट, घरेलु उपकरण एवं सामग्री, इंडस्ट्रियल उपकरणों को स्थापित करना, अनुरक्षण करना तथा मरम्मत के कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न करना |

  •  ब्लू प्रिंट रीडिंग (इलेक्ट्रिकल लेआउट ड्राइंग – BIS मानक के अनुसार)- को पढ़ना तथा उसकी व्याख्या करना |

  • घरेलु एवं इंडस्ट्री – वायरिंग और अर्थिंग कुशलता पूर्वक संपन्न करना |

  • इलेक्ट्रिकल वायरिंग इंस्टालेशन की जाँच कर त्रुटि की ख़ोज करना तथा उसकी मरम्मत मिगर व अर्थ टेस्टर की मदद से करना|

  • वायर जोइन्ट की सोल्डिंग तथा PCB के वायर का सोल्डिंग व डी-सोल्डिंग कुशलता पूर्वक करना|

  • इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेंट (एनालोग / डिजिटल) जैसे बोल्टमीटर, ऑम मीटर, एनर्जी मीटर, वाट मीटर, वीटस्टोन ब्रिज, ऑससिलोस्कोप, अर्थ टेस्टर, टंग टेस्टर, इत्यादि के प्रयोग में निपुणता हासिल करना|

  • आर्मेचर वाइंडिंग, सिंगल पेज व थ्री फेज मोटर वाइंडिंग तथा छोटे ट्रांसफार्मर की वाइंडिंग में निपुणता हासिल करना|

  • स्विच गीयर, रिले, तथा ट्रांसफार्मर का परीक्षण, संचालन एवं संरक्षण में निपुणता ग्रहण करना|

  •  पावर जनरेटिंग स्टेशन (कन्वेंशनल एवं नॉन-कन्वेंशनल) तथा ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को प्रोटेक्टिंग डिवाइस की पहचान तथा संरक्षण में निपुणता हासिल करना |

  • सेमी-कंडक्टर डिवाइस का निर्माण एवं परीक्षण गुणवत्ता पूर्वक करना|

  • कारपेंट्री फिटिंग व शीट मेटल टूल के प्रयोग का कुशल अभ्यास करना|

  • इलेक्ट्रिकल मशीनरी व उपकरणों का रूटीन चेकअप व सुरक्षित रख-रखाव – ब्रेक डाउन का सफल संचालन |

रोजगार के अवसर –

  • सभी राज्य के इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड व डिपार्टमेंट में |

  • पब्लिक सेक्टर, MNC व प्राइवेट तथा गवर्मेंट इंडस्ट्री / फैक्ट्री में |

  • लाइसेंस सर्टिफिकेट प्राप्त करना – स्वयं रोजगार हेतु |

  • वायरिंग कॉन्ट्रैक्टर्स के रूप में |

  • पॉवर जनरेशन, ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में नौकरी के अनगिनत अवसर |

  • विदेशों में नौकरी के अत्यधिक व अनगिनत अवसर |

भावी शिक्षण के मार्ग –

  • सम्बंधित ट्रेड में अपरेंटिस ट्रेनिंग |

  • क्राफ्ट  इंस्ट्रक्टर सर्टिफिकेट कोर्स |

  • लाइसेंस सर्टिफिकेट – सभी राज्यों के इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में |

  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा |

कार्य अवधि :

 हर हफ्ते, प्रशिक्षु को 42 घंटों का प्रशिक्षणलेना अनिवार्य है जिसमें :-

  1. सैद्धांतिक निर्देश के 10 घंटे निर्धारित हैं|

  2. व्यावहारिक प्रशिक्षण के 28 घंटे निर्धारित हैं |

    1. जिसमें ट्रेड सिद्धांत के लिए 4 घंटे हैं

    2. कार्यशाला गणना / WCS के लिए 2 घंटे हैं

    3. इंजीनियरिंग ड्राइंग के लिए 2 घंटे हैं

    4. एम्प्लोयेबिलिटी स्किल्स के लिए 2 घंटे हैं

    5. और लाइब्रेरी अध्ययन और शारीरिक प्रशिक्षण सहित अतिरिक्त पाठ्यचर्या गतिविधियों के लिए 4 घंटे हैं ।

प्रशिक्षुओं के लिए न्यूनतम अनिवार्य उपस्थिति: -

अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा में उपस्थित होने के लिए न्यूनतम 80% उपस्थिति अनिवार्य है|

हर साल, जुलाई और फरवरी के महीनों में, एनसीवीटी अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा आयोजित करता है और टेस्ट में सफल प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाण पत्र (एनटीसी) से सम्मानित किया जाता है। देश के साथ-साथ विदेशों में रोजगार के लिए भी यह प्रमाण पत्र बहुत उपयोगी हैं।

परीक्षा –

1. हर तीन माह पर आतंरिक परीक्षाएँ संचालित होंगी तथा रिपोर्ट कार्ड अभिवावक के पास डाक से भेजी जाएगी |

2. वार्षिक परीक्षा - AITT (NCVT) / (DGET) द्वारा संचालित की जाएगी व परीक्षा फल प्रकाशित की जाएगी | परीक्षाफल प्रकाशन के उपरांत परीक्षार्थी अपना रिजल्ट NCVT के वेबसाइट पर देख सकते हैं |

Fitter

अवधि: दो वर्ष 

प्रावेशिक योग्यता: 10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ; 10+2 शिक्षण प्रणाली के अंतर्गत)

 

पाठ्यक्रम परिचय :

यह कोर्स उन छात्रों को ध्यान में रख कर डिजाईन की गई है जो कुशल एवं योग्य टेकनीशियन बनना चाहते हैं.

यह कोर्स करने के उपरांत प्रशिक्षु (ट्रेनी) – इन कार्यों में कुशल होंगे :

  • ट्रेनी किसी भी इंडस्ट्री / फैक्ट्री में अर्ध – कुशल फिटर मैकेनिक के रूप में कार्य कर सकेंगे |

  • ट्रेनी इन क्षेत्रों में कुशलता पूर्वक कार्य कर सकेंगे – पाइप फिटिंग , लेथ मशीन का कुशल संचालन , ड्रिलिंग , वेल्डिंग , सामान्य फिटिंग कार्य , माप की सही जाँच व सुरक्षा नियमों का पालन |

  • ट्रेनी द्वारा विभिन्न  वाल्वों को खोलना तथा पुनः अमवेत करना तथा मशीन टूल्स के मापों की शुद्धता जाँचना | विभिन्न मशीनों के साधारण मरम्मत , डोवटेल स्लाइड , डोवेल पिन , स्टड व बोल्ट को समवेत करना |

  • स्नैप गेज तैयार करना तथा +- 0.02 mm शुद्धता तक व्यास मापना |

  • विभिन्न अग्नि शामकों का प्रयोग एवं नियंत्रण का कुशल प्रशिक्षण प्राप्त करना |

रोजगार के अवसर –

  • प्रोडक्शन व मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री (निर्माण ऊद्योग) में रोजगार के अत्यधिक अवसर हैं |

  • संरचनात्मक निर्माण ( structural fabrication ) जैसे कि – ब्रिज का निर्माण , छत्तेदार संरचना , बिल्डिंग संरचना व निर्माण में रोजगार के अनगिनत अवसर उपलब्ध हैं |

  • ऑटोमोबाइल और अन्य अलाइड इंडस्ट्री में रोजगार |

  • सर्विस इंडस्ट्री – जैसे कि रोड ट्रांसपोर्ट और रेलवे में रोजगार के बहुमूल्य अवसर |

  • जहाज / पोत निर्माण व मरम्मत |

  • आधारभूत संरचना निर्माण में बेहतरीन रोजगार के अवसर |

  • डिफेन्स आर्गेनाईजेशन – जैसे कि BHEL , BEML , NTPC इत्यादि में रोजगार के बेहतरीन अवसर |

  • अन्य प्राइवेट इंडस्ट्री , भारत में व विदेशों में नौकरी के बेहतरीन अवसर |

  • स्वयं रोजगार के अनेकानेक बेहतरीन अवसर |

भावी शिक्षण के मार्ग –

  • सम्बंधित ट्रेड में अपरेंटिस ट्रेनिंग – जो कि किसी सम्मानित इंडस्ट्री / फैक्ट्री में ली जा सकती है |

  • क्राफ्ट  इंस्ट्रक्टर सर्टिफिकेट कोर्स |

  • लाइसेंस सर्टिफिकेट – प्राप्त करने हेतु |

  • इंजीनियरिंग में डिप्लोमा – लैट्रल एंट्री स्कीम के अंतर्गत ली जा सकती है |

  • CITS कोर्स में नामांकन ली जा सकती है, (Craft Instructor Training Scheme )

कार्य अवधि :

 हर हफ्ते, प्रशिक्षु को 42 घंटों का प्रशिक्षणलेना अनिवार्य है जिसमें :-

  1. सैद्धांतिक निर्देश के 10 घंटे निर्धारित हैं|

  2. व्यावहारिक प्रशिक्षण के 28 घंटे निर्धारित हैं |

    1. जिसमें ट्रेड सिद्धांत के लिए 4 घंटे हैं

    2. कार्यशाला गणना / WCS के लिए 2 घंटे हैं

    3. इंजीनियरिंग ड्राइंग के लिए 2 घंटे हैं

    4. एम्प्लोयेबिलिटी स्किल्स के लिए 2 घंटे हैं

    5. और लाइब्रेरी अध्ययन और शारीरिक प्रशिक्षण सहित अतिरिक्त पाठ्यचर्या गतिविधियों के लिए 4 घंटे हैं ।

प्रशिक्षुओं के लिए न्यूनतम अनिवार्य उपस्थिति: -

अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा में उपस्थित होने के लिए न्यूनतम 80% उपस्थिति अनिवार्य है|

हर साल, जुलाई और फरवरी के महीनों में, एनसीवीटी अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा आयोजित करता है और टेस्ट में सफल प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाण पत्र (एनटीसी) से सम्मानित किया जाता है। देश के साथ-साथ विदेशों में रोजगार के लिए भी यह प्रमाण पत्र बहुत उपयोगी हैं।

परीक्षा –

1. हर तीन माह पर आतंरिक परीक्षाएँ संचालित होंगी तथा रिपोर्ट कार्ड अभिवावक के पास डाक से भेजी जाएगी |

2. वार्षिक परीक्षा - AITT (NCVT) / (DGET) द्वारा संचालित की जाएगी व परीक्षा फल प्रकाशित की जाएगी | परीक्षाफल प्रकाशन के उपरांत परीक्षार्थी अपना रिजल्ट NCVT के वेबसाइट पर देख सकते हैं |

Mechanic Diesel

अवधि: एक वर्ष 

प्रावेशिक योग्यता: 10वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ; 10+2 शिक्षण प्रणाली के अंतर्गत)

 

पाठ्यक्रम परिचय :

एक गहन औद्योगिक सर्वेक्षण के उपरांत इस पाठ्यक्रम को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में कुशल योग्य मानव संसाधन की कमी को पूरी की जा सके |

इसके लिये वैज्ञानिक रूप से डिज़ाइन सर्वेक्षण के अंतर्गत श्रमिक बाजार का विशेष वेब सर्वेक्षण भी किया गया | इसके उपरांत कुशल योग्य श्रमिक तैयार करने के लिये विशेष रूप से पाठ्यक्रम को डिज़ाइन किया गया |

यह कोर्स करने के उपरांत प्रशिक्षु (ट्रेनी) – इन कार्यों को करने में कुशल होंगे |

  • डीजल इंजन , ऑइल इंजन तथा विभिन्न प्रकार के इंजनों की संपूर्ण जाँच , त्रुटि की ख़ोज करना तथा मरम्मत करना ताकि इंजन बेहतरीन रूप से कार्य कर सके | इस कार्य हेतु विभिन्न टूलों व औजारों के प्रयोग में निपुणता हासिल करना |

  • इंजनों को पूर्ण रूप से अथवा अर्ध रूप से खोलना , इसके क्षतिग्रस्त हिस्से को परखना , उसकी मरम्मत करना अथवा बदलने की निपुणता हासिल करना |

  • सटीक परिणाम प्राप्त करने के लिये वाल्व को बदलना , विभिन्न हिस्सों को पुनः जोड़ना तथा अन्य कार्यों की बखूबी निरिक्षण करना |

  • असेम्बल की गई इंजन को पुनः अपने स्थान पर स्थापित करना , टूलों से अथवा पहिये से जोड़ना , संचालन शक्ति से जोड़ना |

  • इंजन को स्टार्ट करना, उसकी तान मिलाना, विभिन्न मोटरों से रीडिंग लेना तथा उचित कार्य क्षमता तक ले जाना | तापमान रीडिंग , फ्यूल रीडिंग , ऑइल रीडिंग , प्रेशर (दबाव) रीडिंग इत्यादि की जाँच में दक्षता हासिल करना |

  • समय समय पर इंजनों की जाँच करना , समायोजित करना , इसकी चिकनाई ( लुब्रीकेशन ) को बनाये रखना तथा अन्य जाँच करना ताकि इंजन अच्छी तरह से कार्य करता रहे |

  • टंकण की प्रक्रिया (सोल्डरिंग / ब्रेज़िंग ) में कुशलता हासिल करना | डीजल फ्यूल पंप या इंजेक्टर की सर्विसिंग करना |

  • विभिन्न गेजों , माइक्रोमीटरों तथा अन्य सटीक उपकरणों की मदद से महत्वपूर्ण पुर्जों का माप लेना जैसे की सिलिंडर बोर पिस्टन , क्रैक पिन , इत्यादि | वाल्व सीट को री – बोर करना इत्यादि में निपुणता हासिल करना |

रोजगार के अवसर :

  • ऑटो डीजल इंजन मैकेनिक का कार्य | डीजल इंजन सर्विस तकनीशियन का कार्य |

  • असेंबली शॉप या टेस्ट शॉप (Assembly Shop or Test Shop) में निर्माण से सम्बंधित - ऑटो फिटर का कार्य |

  • ऑटो मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में मैकेनिक का कार्य |

  • डीलर सर्विस मैकेनिक का कार्य |

  • ड्राईवर / व्हीकल ऑपरेटर का कार्य |

  • स्पेयर पार्ट्स सेल्स असिस्टेंट / मैन्युफैक्चरर रिप्रेजेन्टेटिव | लेबोरेटरी असिस्टेंट का कार्य |

स्व – रोजगार के अवसर :

  • ऑटो – मोबाइल मैकेनिक

  • डीजल फ्यूल सिस्टम सर्विस मैकेनिक

  • व्हीकल ऑपरेटर

  • स्पेयर पार्ट सेल्स मैन

  • स्पेयर पार्ट डीलर

भावी शिक्षण के मार्ग –

  • सम्बंधित ट्रेड में अपरेंटिस ट्रेनिंग – जो कि किसी सम्मानित इंडस्ट्री / फैक्ट्री में की जा सकती है |

  • इंजीनियरिंग में डिप्लोमा – लैटरल एंट्री स्कीम के अंतर्गत ली जा सकती है 

कार्य अवधि :

 हर हफ्ते, प्रशिक्षु को 42 घंटों का प्रशिक्षणलेना अनिवार्य है जिसमें :-

  1. सैद्धांतिक निर्देश के 10 घंटे निर्धारित हैं|

  2. व्यावहारिक प्रशिक्षण के 28 घंटे निर्धारित हैं |

    1. जिसमें ट्रेड सिद्धांत के लिए 4 घंटे हैं

    2. कार्यशाला गणना / WCS के लिए 2 घंटे हैं

    3. इंजीनियरिंग ड्राइंग के लिए 2 घंटे हैं

    4. एम्प्लोयेबिलिटी स्किल्स के लिए 2 घंटे हैं

    5. और लाइब्रेरी अध्ययन और शारीरिक प्रशिक्षण सहित अतिरिक्त पाठ्यचर्या गतिविधियों के लिए 4 घंटे हैं ।

प्रशिक्षुओं के लिए न्यूनतम अनिवार्य उपस्थिति: -

अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा में उपस्थित होने के लिए न्यूनतम 80% उपस्थिति अनिवार्य है|

हर साल, जुलाई और फरवरी के महीनों में, एनसीवीटी अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा आयोजित करता है और टेस्ट में सफल प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाण पत्र (एनटीसी) से सम्मानित किया जाता है। देश के साथ-साथ विदेशों में रोजगार के लिए भी यह प्रमाण पत्र बहुत उपयोगी हैं।

परीक्षा –

1. हर तीन माह पर आतंरिक परीक्षाएँ संचालित होंगी तथा रिपोर्ट कार्ड अभिवावक के पास डाक से भेजी जाएगी |

2. वार्षिक परीक्षा - AITT (NCVT) / (DGET) द्वारा संचालित की जाएगी व परीक्षा फल प्रकाशित की जाएगी | परीक्षाफल प्रकाशन के उपरांत परीक्षार्थी अपना रिजल्ट NCVT के वेबसाइट पर देख सकते हैं |

आवश्यक शर्ते व नियम :

  • संस्थान शुल्क के अलावे प्रशिक्षणार्थीयों की परीक्षा केंद्र पर की जाने वाली व्यय उन्हें स्वयं वहन करना होगा |

  • मासिक क़िस्त की राशि प्रत्येक माह के 1 से 10 तारीख तक जमा करना होगा | विलम्ब से जमा करने पर 100 रुपए प्रति माह के दर से उन्हें विलम्ब शुल्क लगेगा |    

  • जो प्रशिक्षणार्थी लगातार 3 माह तक फ़ीस नहीं जमा करेंगे उनका नामांकन / प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा तथा उनकी जमा राशि नहीं लौटायी जाएगी |

  • परीक्षा एवं पंजीयन शुल्क अलग से लगेगा |

  • एक बार जमा की गई राशि किसी भी परिस्थिति में ना तो वापस की जाएगी और ना ही किसी अन्य कोर्स में समायोजित की जाएगी | इसलिए नामांकन के पूर्व अच्छी तरह सोच विचार लें और तभी नामांकन कराएँ |

  • प्रवेश के बाद प्रशिक्षनार्थि का ट्रेड किसी भी परिस्थिति में नहीं बदली जाएगी | अतः नामांकन के पूर्व प्रशिक्षनार्थि अच्छी तरह समझ कर ट्रेड का चयन करें |

  • सभी प्रशिक्षणार्थी को संस्थान में , संस्थान के पोशाक में रहकर अनुशासन में रहना होगा | बिना संस्थान का पोशाक पहने प्रशिक्षणार्थी को क्लास में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा | जो प्रशिक्षणार्थी अनुशासन का पालन नहीं करेंगे उन्हें किसी भी समय संस्थान से स्थाई रूप से हटा दिया जाएगा  तथा उनके द्वारा जमा की गई राशि भी नहीं लौटायी जाएगी |

  • जिन प्रशिक्षणार्थी द्वारा वर्क शॉप , टूल्स , इक्विपमेंट्स , की टूट – फूट होगी उसकी उचित कीमत प्रशिक्षणार्थी से वसूल की जाएगी|

नोट : प्रवेश करने के पूर्व उपर्युक्त वर्णित सभी शर्तों एवं नियमों को प्रशिक्षणार्थी भली भांति समझ बुझ लें , उसके बाद ही वे अपना प्रवेश लेना सुनिश्चित करें | प्रवेश लेने के बाद किसी भी परिस्थिति में किसी भी नियमों में प्रशिक्षणार्थीयों  के अनुरोध पर कोई फेर बदल नहीं किया जाएगा | आवश्यक वर्णित सभी शर्तों एवं नियमों का दृढ़ता से पालन किया जाना अनिवार्य है |

Imp.Rules

Personality Development

Personality development is our priority, so as to enable trainees to face the challenges of high placements.

Student Writing

Tools & Equipments

Learn & get skilled as all Workshops / Labs are equipped with latest Tools & Equipment. 

electrician tools.png

Job / Placement Cell

Get notified about all types of vacancies by our Job Alert / Placement cell regularly & get placed to the most suitable post you deserve

Office neora 2.png

Library

Avail the benefit of a very rich Library with wide range of books from all steams of engineering and non-engineering trade.

IMG_20160727_094410.jpg
bottom of page