webstory-bsiti-org.stories.center G-H0ZX4WNXWM
top of page
Search

इंटर:-आई.टी.आई(ITI) पास या पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिये इंटरमीडिएट समकक्ष परीक्षा 2022 से संबंधित

  • beicollege
  • Apr 24, 2022
  • 2 min read

Updated: Apr 25, 2022

<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7499154025640477"

crossorigin="anonymous"></script>


हेलो विद्यार्थी, क्या आप आईटीआई/ITI पास कर चुके हैं या करने वाले हैं ? तो ये ब्लॉग पोस्ट आपके लिये है | इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे सिर्फ 2 पेपर की परीक्षा लिख कर आप इंटर के समकक्ष हो सकते हैं। जो कि BA/ BSc/ BCom. , अन्य डिग्री , डिप्लोमा, B.Tech. के लिये पूर्णतः मान्य होगा |



हेलो ! प्रिय विद्यार्थियों – आपके लिये एक महत्वपूर्ण सूचना है| जो छात्र आई टी आई के प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण हैं तथा द्वितीय वर्ष में नामांकन करा चुके हैं, या आई टी आई के दोनों वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण / पास हैं, वैसे छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से हिंदी एवम अंग्रेजी की परीक्षा दे कर इंटर कर सकते है । जो कि BA/ BSc/ BCom. , अन्य डिग्री , डिप्लोमा, B.Tech. के लिये पूर्णतः मान्य होगा |




अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें:

#9386521607, 6201817559, 6201846055, 0612-2240368



परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि :


बिना बिलंब शुल्क के - 30 - 04 - 22 तथा

बिलंब शुल्क के साथ - 03 - 05 - 22 है ।


जरूरी कागजात: :


मैट्रिक और आई.टी.आई (ITI)के मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, परीक्षा शुल्क,फ़ोटो, आदि|


कौन-कौन से पेपर पढ़ने होंगे ?

यह परीक्षा दो विषय ( हिंदी एवम अंग्रेजी ) की होगी तथा दो पाली में होगी । प्रथम पाली में हिंदी विषय ( 100 अंक) एवम द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय ( 100 अंक ) की परीक्षा होगी । दोनों विषयों ( हिंदी एवम अंग्रेजी ) में 50 अंक के वस्तुनिष्ट प्रश्न एवम 50 अंक के विष्यनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे । वस्तुनिष्ट ( Objective ) प्रश्न OMR सीट एवम विषयनिष्ठ ( Subjective ) प्रश्न उत्तरपुस्तिका पर ली जाएंगे । अभ्यर्थियों को पास करने के लिए दोनों विषयों में अलग - अलग 30 - 30 अंक प्राप्त करना होगा । इस परीक्षा में इंटरमीडिएट स्तर के सिलेबस पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे । परीक्षा फॉर्म में त्रुटि मिलने पर परीक्षा फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा जिसकी जबाबदेही छात्र की होगी | इसलिए छात्र सावधानी से परीक्षा फॉर्म भरें ।



 
 
 

Comments


bottom of page